बेकाबू ट्रक की चपेट में बाइक सवार: महिला की मौत दो घायल, आगजनी कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश

अपराध

बदायूँ जनमत। मंगलवार दोपहर बेकाबू ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार महिला की मौत हो गई। पुत्रवधू व बेटा घायल हुए हैं। तीनों बदायूं दवा लेने आ रहे थे। आक्रोशित भीड़ ने ट्रक में आग लगाने की कोशिश की। मौके पर पहुंची पुलिस से भी भीड़ की झड़प हुई। हालांकि पुलिस बल भारी मात्रा में पहुंचा तो भीड़ बैकफुट पर आ गई। फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेने के साथ ही घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं ट्रक भी कब्जे में ले लिया गया है।
हादसा बरेली-आगरा हाइवे पर शहर की पुरानी चुंगी गोपाल टाकीज के पास हुआ। थाना बिनावर इलाके के गांव रहमा निवासी सोनू (19) अपनी मां रेखा (40) व भाभी सुजाता के साथ बाइक से बदायूं दवा लेने आ रहा था। रास्ते में पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में रेखा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सुजाता व सोनू साधारण रूप से घायल हुए हैं। हादसे के बाद आसपास इलाके की भीड़ मौके पर आ पहुंची। तब तक ड्राइवर व क्लीनर मौके से भाग निकले। आक्रोशित भीड़ ने ट्रक में आग लगाने की कोशिश भी की लेकिन इसी बीच पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और भीड़ को रोकने लगी। नतीजतन पुलिस की भीड़ से हल्की झड़प भी होने लगी। इसी बीच सीओ उझानी शक्ति सिंह समेत भारी मात्रा में पुलिस बल घटना स्थल पर जा पहुंचा। अधिकारियों ने किसी तरह भीड़ को समझाकर शव कब्जे में लिया और ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।
हादसे के बाद माहौल बिगाड़ने वाले खुराफातियों को भी पुलिस ने चिह्नित करना शुरू कर दिया है। ताकि इन पर नजर रखी जा सके और भविष्य में वो किसी हरकत को अंजाम न देने पाएं। एसएचओ सिविल लाइंस राजेश कुमार ने बताया कि शांति व्यवस्था कायम है। आवागमन सुचारू करा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *