प्रयागराज जनमत। उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात काल्विन अस्पताल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए काल्विन अस्पताल परीक्षण के लिए ले जाया जा रहा था। उसी समय 10 फायर किए गए। अतीक की कनपटी पर सटाकर एक गोली मारी गई। अज्ञात वाहनों से आए तीन हमलावरों ने सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देने के बाद समर्पण कर दिया। घटना के बाद जिले की सीमा को सील कर दिया है। मौके पर आरएएफ को भी बुला लिया गया है।
जानकारी के अनुसार…
1-नवीन तिवारी,
2-अरुण मौर्या,
3- सोनू नामक युवक गिरफ्तार किए गये हैं। इन्हीं ने पुलिस अभिरक्षा में हत्याकांड को अंजाम दिया है।
उधर सीएम योगी ने हाई लेवल बैठक के बाद 17 पुलिस वालों को सस्पेंड किया गया। ये कर्मी अतीक की सुरक्षा में तैनात थे। सूत्रों के अनुसार, प्रयागराज में इंटरनेट सेवा बंद करने का भी निर्णय लिया गया।
वहीं सीपी प्रयाग का दावा है कि ANI के पत्रकार को भी चोटें आई हैं, साथ ही मान सिंह नाम के सिपाही को भी गोली लगी है। वहीं एसआरएन अस्पताल दोनों की डेड बॉडी लाई जा रही है। हत्याकांड के बाद अस्पताल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।