सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने पर भड़की जमात रज़ा ए मुस्तफा, कार्रवाई की मांग

अपराध

बरेली जनमत। जमात रजा ए मुस्तफा के उपाध्यक्ष सलमान मियां के दिशा निर्देश अनुसार मोइन खान के नेतृत्व में जमात रजा ए मुस्तफा का प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला। जिसने एक शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की‌ है। पत्र में लिखा है कि भोजीपुरा निवासी सैयद अबदाल हुसैन पुत्र दिलशाद हुसैन इस्लाम धर्म में पूर्ण आस्था व विश्वास रखता है एवं इस्लाम धर्म का मानने वाला है। रात्रि लगभग 10 बजे अपने मोबाइल पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा है। जिसमे हेमराज पुत्र दयाराम ने इस्लाम धर्म पर अपमानजनक टिप्पणी की आरोपी के खिलाफ भोजीपुरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
भोजीपुरा निवासी भूपेंद्र मौर्य पुत्र ओमप्रकाश मौर्य ने भी आज दिनांक 18/7/2023 को विवादित विडिओ को अपने सोशल मीडिया के अकाउंट पर डाला है, जिससे इलाके में तनाव का माहोल पैदा हो गया है। साथ ही स्थानीय लोगो में रोष है।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्यरूप से मोईन खान, बानखाना ब्रांच के सदर शईबउद्दीन के आलावा ज़ुबैर रज़ा, आमिर रज़ा, अब्दुल क़ासिम, सय्यद इक़रार अली, रहमत अली व स्थानीय‌ लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *