बदायूॅं जनमत। भतीजे की कब्र पर फूल चढ़ाने जा रहे युवक को संदिग्ध हालात में गोली लग गई। युवक का आरोप है कि इलाके के ही तीन लोगों ने उसे जान से मारने की नीयत से गोली मारी है। परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना सदर कोतवाली इलाके के कादरी गेट के पास हुई। मोहल्ला चाहमीर निवासी मुजम्मिल (40) अपने भतीजे की कब्र पर फूल चढ़ाने के लिए कब्रिस्तान जाने को निकला था। बकौल मुजम्मिल रास्ते में इलाके में ही रहने वाले तीन युवक पीछे से आ गए। इनमें एक के पास तमंचा था। पीछे से तमंचे की नली सटाकर फायर करना चाहा लेकिन मुजम्मिल ने उसे धक्का दिया। जिसके चलते बुलेट उसके हाथ में लगी। वारदात को अंजाम देकर आरोपीगण भाग निकले। इधर, फायर की आवाज सुनकर आसपास इलाके के लोग मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी पर परिजनों समेत पुलिस भी वहां गई और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
मुजम्मिल ने बताया कि आरोपियों को उसने एक बार सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए पुलिस से पकड़वा दिया था। तभी से आरोपीगण उससे रंजिश मानते हैं। इसी रंजिश के चलते उन्होंने हमला कर दिया। इधर, सदर कोतवाल राजीव तोमर ने बताया कि मामला संदिग्ध है। जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
