बदायूं- छेड़छाड़ की शिकायत पर पुलिस ने भगाया तो किशोरी ने की आत्महत्या, बाद में दर्ज की FIR

अपराध

बदायूँ जनमत। छेड़छाड़ से परेशान एक किशोरी ने गुरुवार को भूसे की कोठरी में जाकर फांसी लगा ली। घटना के वक्त परिजन मौजूद नहीं थे। बाद में आक्रोशित परिजनों ने हंगामा किया तो पुलिस भी मौके पर जा पहुंची। परिवार वालों ने पुलिस को शव देने से इंकार कर दिया।
परिजनों का कहना था कि आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसके बाद एसडीएम सदर मौके पर पहुंचे और किसी तरह परिजनों को समझाकर शव कब्जे में ले लिया। वहीं आरोपी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
घटना अलापुर थाना क्षेत्र के ककराला के गांव गभ्याई की है। यहां का एक युवक घर के पड़ोस की रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी से काफी दिनों से छेड़छाड़ कर रहा था। किशोरी ने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। किशोरी के पिता शिकायत करने आरोपी के घर भी पहुंचे। दोनों पक्ष सजातीय हैं। युवक के परिजनों ने किशोरी के पिता से बदसलूकी की और गालीगलौज कर भगा दिया। इस मामले की शिकायत ककराला चौकी पुलिस से की गयी थी। आरोप है कि कार्यवाही करने के बजाय पुलिस ने किशोरी और उसके परिजनों को चौकी से भगा दिया था। इसके बाद किशोरी ने घर आकर आत्महत्या कर मौत को गले लगा लिया।


चौकी इंचार्ज ने दोनों पक्षों को बुलाया था, लेकिन युवक पक्ष नहीं गया। आरोपी पर कार्रवाई न होने से किशोरी ने रात को आत्महत्या कर ली। परिजन लौटे तो शव लटका देख कोहराम मच गया। एसडीएम और तहसीलदार किशोरी के घर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। एसडीएम ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का अश्वासन दिया।
इसके बाद परिजन शांत हुये। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। अलापुर इंस्पेक्टर संजीव शुक्ला ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश जारी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *