बदायूँ जनमत। खेत की मेड़ को लेकर हुए विवाद में पड़ोसियों ने घर पर धावा बोलकर एक महिला की टांगों पर धारदार हथियार से प्रहार के बाद में उसे छत से नीचे फेंक दिया। महिला की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, घटना की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
घटना इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव धीमरपुरा की है। यहां रहने वाले प्रदीप ट्रक पर बतौर ड्राइवर काम करते हैं और इस वक्त वह लोड लेकर कानपुर गए हुए हैं। उनकी पत्नी सुनीता (42) व बेटी अंजलि गुरुवार रात घर पर ही थी। बेटा अंकित कोरियर कंपनी में काम करता है और कोरियर देने संभल के चंदौसी कस्बा गया था। रात होने के कारण अंकित वही रिश्तेदारी में ठहर गया।
बेटी अंजलि ने बताया, ” सुबह तकरीबन 5 बजे छत के रास्ते पड़ोस में रहने वाला एक व्यक्ति व उसके परिवार के अन्य सदस्य घर पर दाखिल हो गए। छत के कमरे में सुनीता सोई हुई थी। आरोपियों ने सुनीता पर धारदार हथियार से प्रहार कर उनकी टांग काटने के बाद में उन्हें छत से नीचे फेंक दिया। शोर सुनकर अंजलि भी मौके पर पहुंची तो उसके साथ भी हाथापाई की गई वारदात को अंजाम देकर आरोपी भाग निकले।”