बदायूँ जनमत। प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज की संयुक्त टीम द्वारा अर्न्तजनपदीय मादक पदार्थ तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों 1.संतोष शर्मा पुत्र ओमपाल शर्मा निवासी ग्राम वनकोटा थाना वजीरगंज हाल पता शिवधाम कालोनी कस्बा व थाना वजीरगंज
2.कुलजीत सिंह पुत्र हरवंश सिह निवासी ग्राम सबदलपुर रेरा थाना हीमपुर दीपा जनपद बिजनौर को मय 31 किलो 100 ग्राम नाजायज डोडा छिलका एवं परिवहन में प्रयुक्त एक कार स्विफ्ट रंग सफेद न0 UP 24BL 2954 के साथ गिरफ्तार किया गया है । जिसके सम्बन्ध में थाना वजीरगंज पर एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर उपरोक्त अभि0गण को मा0 न्या0 के समक्ष पेश किया गया ।
थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चैकिंग के दौरान मंगला माता मन्दिर आंवला रोड के पास से मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर नाका बन्दी कर मादक पदार्थ तस्करी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को माल खरीदकर ले जाते समय परिवहन में प्रयुक्त एक कार स्विफ्ट रंग सफेद न0 UP 24BL 2954 व मादक पदार्थ 31 किलो 100 ग्राम डोडा छिलका नाजायज जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत 2 लाख 50 हजार रूपये है के साथ पकडा गया है। जिसके सम्बन्ध मे थाना वजीरंगज पर एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पकडे गये दोनों अभियुक्त में से अभियुक्त कुलजीत सिंह का ढाबा बिजनौर में हाईवे पर स्थित है। डोडा छिलका खरीदकर इसके द्वारा ढाबे पर रूकने वाले ट्रक ड्राईवरो को उपलब्ध कराया जाता है। कुलजीत सिह खुद ट्रक चालक व मालिक है। साथ मे पकडा गया व्यक्ति संतोष शर्मा के माध्यम से ही डोडा छिलका एक व्यक्ति द्वारा आंवला के पास उपलब्ध कराया गया था पूर्व मे भी संतोष शर्मा थाना चन्दौसी जनपद सम्भल से एनडीपीएस मे जेल जा चुका है। सप्लायर व्यक्ति के नाम व श्रोत की जानकारी की तस्दीक कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।