हाई स्कूल व इंटरमीडिएट केंद्र निर्धारण के संबंध में डीएम ने SDM को दिए जांच के निर्देश

शिक्षा

बदायूँ जनमत। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह नगर मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 प्रवेश कुमार तथा उप जिलाधिकारियों के साथ माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2023 के केंद्र निर्धारण के संबंध कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में बैठक आयोजित की।
शुक्रवार को आयोजित बैठक में पाया कि बदायूँ में 31, बिल्सी में 11, सहसवान में 03, बिसौली में 05, दातागंज में 08 कुल 58 परीक्षा केन्द्रों को लेकर आपत्तियां प्राप्त हुई हैं। डीएम ने निर्देश दिए कि प्राप्त आपत्तियों का एसडीएम स्थलीय निरीक्षण कर जांच आख्या उपलब्ध कराएं। शासन द्वारा निर्धारित मानकों के आधार पर ही सेंटर बनाए जाएं। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि परीक्षा नकल विहीन, शांति पूर्वक, पारदर्शी एवं बेहतर ढंग से आयोजित कराएं जिससे परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा, उपजिलाधिकारी बिल्सी प्रवर्धन शर्मा, उपजिलाधिकारी बिसौली ज्योति शर्मा, उपजिलाधिकारी दातागंज धर्मेन्द्र सिंह, बीएसए डॉ0 आनन्द प्रकाश शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *