बदायूँ जनमत। चुनावी रंजिश में हुए ट्रिपल हत्याकांड के बाद खूनी संघर्ष में घायल चौथे व्यक्ति की भी आज इलाज के दौरान मौत हो गई है। पिछले 6 दिनों में इस गांव में 4 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
बदा दें कि थाना जरीफनगर के भक्ता नगला गांव में 22 फरवरी को दोपहर पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान के समर्थकों के बीच वर्चस्व की जंग हुई थी। संघर्ष में दोनों ओर से जमकर फायरिंग और पथराव हुआ था। दोनों ओर से छह लोगों को गोली लगी थी, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और तीन लोग घायल हो गए थे, जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा था। ट्रिपल हत्याकांड में जयप्रकाश, सतेंद्र और रेशमपाल की मौके पर ही मौत हुई थी। वहीं आज सोमवार को इलाज के दौरान हरिओम ने भी दम तोड़ दिया। हरिओम की मौत की खबर पर अफसर अलर्ट मोड पर आ गए हैं। गांव में तैनात पीएसी और पुलिस को भी सतर्क कर दिया गया है। वहीं, अतिरिक्त पुलिस बल भी गांव में भेजा गया है। सदर कोतवाली और सिविल लाइंस पुलिस को भी पोस्टमार्टम हाउस पर भेजा गया है। इंस्पेक्टर जरीफनगर मनोज कुमार ने हरिओम की मौत की पुष्टि की है।