बदायूॅं जनमत। बिसौली-कासगंज बाईपास मार्ग पर स्थित बिल्सी गल्ला मंडी के निकट एक ट्रांसपोर्ट की दुकान पर खड़े ट्रक में ट्रक हेल्पर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पहले पंचनामा भरा और उसके बाद शव पीएम को भेज दिया। मृतक सिकंद्राराऊ जिला हाथरस का रहने वाला है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह थाना पुलिस को एक ट्रांसपोर्टर ने सूचना दी कि उसके दुकान के सामने खड़े ट्रक में हेल्पर मृत अवस्था में पड़ा है। जिसके बाद कुछ देर में यहां क्राइम इस्पेक्टर महेंद्र पाल सिंह पुलिस फोर्स के साथ यहां पंहुच गए। उन्होंने देखा ट्रक में हेल्पर का शव पड़ा है। जिसके बाद शव की शिनाख्त हाथरस जिले के थाना सिंकद्राराऊ के गांव नावली निवासी धीरज कुमार (35) पुत्र चरण सिंह के रुप में की गई। जिसके बाद उसके परिवार के लोगों इसकी सूचना दी गई। बाद में पुलिस ने इसके शव का पंचनामा भर पीएम को भेज दिया। क्राइम इस्पेक्टर ने बताया कि धीरज की मौत कैसे हुई है, इसका खुलासा तो पीएम रिपोर्ट आने पर ही हो सकेगा। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
