बदायूॅं जनमत। एसओजी टीम और अलापुर थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान में गांजा तस्करी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 75.890 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी बाजार कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी जा रही है। तस्करी में प्रयुक्त नेक्सोन कार भी जब्त की गई है। इस दौरान एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया।
एसपी सिटी विजेंद्र द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार में गांजा तस्करी की जा रही है। इस पर एसओजी और अलापुर पुलिस की टीम ने बदायूं रोड से हसनपुर हुरियाई गांव की ओर जाने वाले मार्ग पर चेकिंग अभियान शुरू किया। पुलिस ने जब एक संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया, तो उसका चालक कार लेकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोका, लेकिन इसी बीच कार चला रहा तस्कर जंगल की ओर फरार हो गया। कार की पिछली सीट पर बैठे दो तस्करों – आलिम निवासी गांव आसपुर और पवन निवासी गांव फरीदपुर, थाना अलापुर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर कार से तीन बोरियों में भरकर रखा गया 75.890 किलो गांजा बरामद हुआ। इसके साथ ही कार से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए, जिनमें से एक मोबाइल फरार आरोपी मुकर्रम निवासी मसूदपुरा, थाना उसहैत का है।
थाने में पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि वे यह गांजा उड़ीसा से सस्ते दामों पर खरीदकर लाते थे और बदायूं व आसपास के क्षेत्रों में ऊंचे दामों पर बेचते थे। पुलिस के अनुसार, आरोपी पकड़ से बचने के लिए सफर के दौरान अपने मोबाइल फोन बंद रखते थे ताकि उनकी लोकेशन ट्रेस न की जा सके।
