बदायूं नगर पालिका में रसोई के माध्यम से हुआ भंडारा; आबिद रज़ा, धर्मेंद्र यादव और फात्मा रज़ा ने गरीबों को खिलाया

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। नगर पालिका परिषद में नगर पालिका रसोई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद धर्मेंद्र यादव रहे तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री आबिद रज़ा रहे तथा अध्यक्षता चेयरमैन फात्मा रज़ा ने की। बता दें नगर पालिका में फात्मा रज़ा द्वारा प्रत्येक माह के रविवार को पालिका रसोई के माध्यम से गरीबों को निःशुल्क भोजन कराया जाता है। इसी क्रम में आज सावन माह में पालिका द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया।
सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा पालिका द्वारा गरीबों को निःशुल्क भोजन कराना बहुत पुण्य का काम है। भूखे को रोटी मिल जाएं इससे बेहतर कोई कार्य नहीं हो सकता। मुझे इस कार्यक्रम में आने का मौका मिला यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। चेयरमैन फात्मा रज़ा ने जब से कार्यभार संभाला है, जनहित में शहर में कार्य दिखाई दे रहा है। विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने कहा अल्लाह ताला को उसकी बनाई हुई मखलूक की खिदमत करना बेहद पसंद है। रोजी रोटी, इज़्ज़त, शोहरत सब अल्लाह के हाथ में है। जिसे ऊपर वाले ने पैदा किया है, चाहे वह किसी धर्म का हो रोटी देने का वायदा किया है, रोटी सिर्फ अल्लाह देता है। जरिया पालिका की चेयरमैन फात्मा रज़ा बन रही, यह उनकी खुश किस्मती है।
चेयरमैन फात्मा रज़ा ने सांसद धर्मेंद्र यादव व पूर्व मंत्री आबिद रज़ा का कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद किया तथा कहा पालिका शहर में बिना पक्षपात के विकास करा रही है। सफाई, लाइट, पानी, सड़कों में सुधार हो रहा है। जनहित में लगातार मेरे द्वारा कार्य कराने का प्रयास जारी रहेगा। पालिका में निःशुल्क रसोई मेरा चुनावी वायदा था। शहर की जनता को पालिका स्तर से कोई परेशानी नहीं होगी।
कार्यक्रम में सफाई यूनियन, सभासद तथा शहर के गणमान्य लोगों ने सांसद धर्मेंद्र यादव, पूर्व मंत्री आबिद रज़ा, चेयरमैन फात्मा रज़ा का पगड़ी बांधकर, फूलमालाएं व बुके देकर स्वागत किया। वहीं पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने सांसद धर्मेंद्र यादव को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।       
कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रेमपाल सिंह यादव, कैप्टन अर्जुन, ओमवीर सिंह, फरहत अली, महेश सक्सेना, अनवर आलम, ज्योति मेंहदीरत्ता, इंदु सक्सेना, साजिद अली, सैय्यद आजम अली, भानु प्रताप, सीएल गौतम, वीरपाल सिंह व सभासद गिरीश शुक्ला, अनवर खां, मनोज कश्यप, नवेद, अबरार, अनवर अंसारी, अली अल्वी, रमेश डी लाल, भूरे पीर जी, छोटू, बब्लू, डॉ आशु आदि मौजूद रहे।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *