बदायूॅं जनमत। हरिद्वार गंगा जल लेने जा रहे बदायूं के दो कांवड़ियों की बाइक बिजनौर के निकट में डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार दोनों कांवड़ियों की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर उनके परिवार में कोहराम मच गया।
कस्बा उसावां के वार्ड संख्या एक निवासी 30 वर्षीय अंकित शर्मा और 24 वर्षीय रंजीत सिंह बाइक से गंगा जल निकले थे। दोनों हरिद्वार जल लेने जा रहे थे। उन्हें सोमवार को जलाभिषेक करना था। बताया जाता है कि शनिवार रात उनकी बाइक बिजनौर के गांव भागवाला पहुंची, जहां बाइक अनियंत्रित होकर हाइवे पर बने डिवाइडर से टकरा गई। हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले गई। यहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं परिवार वालों को जब हादसे की सूचना मिली तो वहां कोहराम मच गया।
