बदायूॅं जनमत। एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने जिले में व्यापक स्तर पर पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस तबादला सूची में 20 एसआई शामिल हैं। चार पुलिस चौकी प्रभारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।
कुंवरगांव थाने में तैनात एसएसआई योगराज सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस लाइन से विनय कुमार को कछला पुलिस चौकी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। सूत्रों के अनुसार, कछला पुल पर गंगा में स्टंटबाजी के वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई। जिसके चलते पुलिस लाइन से जुगमेंद्र बालियान को बिल्सी नाका चौकी का प्रभारी बनाया गया है। विदेश कुमार शर्मा को बिसौली कस्बा पुलिस चौकी और यतेंद्र कुमार को मालपुर की जरीफनगर पुलिस चौकी का प्रभार दिया गया है। एसएसआई घनश्याम सिंह को कुंवरगांव थाने का नया एसएसआई नियुक्त किया गया है।
अन्य तबादलों में आशाराम को सम्मन सेल, अखिलेश कुमार को वजीरगंज, बाबू खां को सदर कोतवाली में तैनात किया गया है। लियाकत अली को फैजगंज बेहटा, कमरुद्दीन खान को उसावां, सर्वेश कुमार को बिनावर थाना भेजा गया है। सुरेंद्र सिंह को कादरचौक, रणधीर सिंह को उघैती और हेतराम सिंह को रिट सेल में नियुक्त किया गया है।
पुलिस लाइन से सुभाष सिंह को इस्लामनगर और अब्बास मोहम्मद को बिसौली भेजा गया है। थाना अलापुर से अनिल त्यागी को कोतवाली दाता-गंज और बिनावर थाने से विनोद शर्मा को कुंवरगांव थाने में तैनात किया गया है।
