बदायूॅं जनमत। साउंड बजाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई। घटना गुरुवार रात की है। डीजे और डेकोरेशन का काम करने वाले अजय को सीने में गोली लगी है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को अजय (35) अपने नए साउंड को टेस्ट कर रहा था। इस दौरान मोहल्ले के लल्ला नाम के व्यक्ति ने साउंड बजाने से मना किया। इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई। लल्ला और उसके परिजनों ने अजय के साथ मारपीट की। मामला थाने पहुंचा, जहां पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया।
गुरुवार को अजय अपने दूसरे मकान मीरा सराय पहुंचा। रात करीब 8 बजे वह अपने दरवाजे पर खड़ा था। इसी दौरान विरोधी पक्ष के लोग वहां आए और अजय पर तीन राउंड फायर किए। दो गोलियां निशाना चूक गईं, लेकिन एक गोली सीने में लग गई। हमलावर मौके से फरार हो गए। परिजन और मोहल्ले वाले घायल अजय को जिला अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय ने अस्पताल पहुंचकर घायल और परिजनों का बयान दर्ज किया। पुलिस को अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है। सीओ का कहना है कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल मौखिक बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
