उसहैत में अवैध शराब का कारोबार चर्म पर: पीने से दिव्यांग व्यक्ति की मौत, परिजनों ने पीएम कराने से किया इंकार

अपराध

बदायूँ जनमत। लंबे अरसे से कस्बा उसहैत में नशे का कारोबार फल फूल रहा है। जिसके चलते अवैध शराब पीने से आज गुरूवार को एक दिव्यांग व्यक्ति की मौत हो गई। चर्चा है कि उसहैत में नेताओं और स्थानीय पुलिस के संरक्षण में चरस, अवैध शराब, नशे के इंजेक्शन आदि का कारोबार चल रहा है। शिकायत पर पुलिस ने कई बार कारोबारियों को पकड़ा लेकिन, रात के अंधेरे में मामलों का पटाक्षेप होता रहा।
जानकारी के अनुसार कस्बा उसहैत के वार्ड संख्या 6 मोहल्ला मुरावान में बीती देर रात दिव्यांग व्यक्ति लालाराम पुत्र टोड़ी शाक्य का शव मोहल्ले में पड़ा मिला। किसी व्यक्ति ने मृतक के भाई को इसकी सूचना दी। मृतक के भाई राजवीर ने बताया उसका भाई मजदूरी करता है। बीते दिन बुधवार को काम करने गया था। शाम को उसने शराब पी, उसके भाई की मौत शराब पीने से ही मौत हुई है। इस घटना से शराब के शौकीनों में भी हडकंप मचा हुआ है। वहीं परिजनों का रोरोकर कर बुरा हाल है।
उधर देशी शराब की दुकानों पर मिलावटी शराब का धंधा भी चर्चाओं में है वहीं आबकारी विभाग का भी इस ओर कतई ध्यान नहीं है। मृतक के भाई राजवीर ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर अटेना गंगा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। इस मौके पर युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुवदेव गुप्ता, रामप्रकाश गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, सतीश चन्द्र गुप्ता, पूर्व चेयरमैन गौरव गुप्ता, पूर्व चेयरमैन नबाव हसन, सुरेंद्र चक, नन्दराम राना आदि ने शोक व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *