बदायूँ जनमत। जे0 एस0 (पी0जी) कॉलेज में अवैध मादक पदार्थों (नशीली दवा) के सेवन व दुरुपयोग की रोकथाम के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा चलाई जा रही मुहिम ‘जिंदगी को हां और नशे को ना कहें’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं ने अवैध मादक पदार्थों के सेवन न करने की शपथ ली। साथ ही पास के गांव उन्नौला में रैली के माध्यम से ग्रामीणों को नशा मुक्ति के बारे में जागरूक किया। नशे से होने वाली हानियों को समझाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डायरेक्टर विकास यादव ने कहा नशा हमारे समाज की बहुत घातक बुराई है जिससे मनुष्य का शारीरिक व मानसिक दोनों प्रकार का ह्रास होता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के राहुल कुमार, सत्येंद्र सिंह यादव, छविराम सिंह, मोहम्मद नाजिम, मखलूस अली खान, पूर्णिमा, इरम, राहुल वर्मा, अंशुमान गुप्ता, सूर्यांश, रुचि आदि शिक्षक उपस्थित रहे।