ईरान और इजराइल युद्ध में फंसे बरेली के छह तीर्थयात्री, सरकार से रो-रोकर लगाई रेस्क्यू की गुहार

अंतर्राष्ट्रीय

बरेली जनमत। ईरान गए उत्तर प्रदेश के तीर्थयात्री इस समय जान बचाने की गुहार लगा रहे हैं। ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते युद्ध के कारण हालात इतने बिगड़ गए हैं कि बरेली जिले के छह समेत यूपी के कुल 16 तीर्थयात्री बमबारी और मेडिकल संकट के बीच फंस चुके हैं।
किला क्षेत्र स्थित गढ़ईया मोहल्ले से गए छह तीर्थयात्रियों में से नौशाद परवीन और सलीम हैदर ने एक वीडियो संदेश जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भावुक अपील की है। वीडियो में दोनों ने हाथ जोड़कर कहा कि हमें यहां से निकालिए, हम बीमार हो रहे हैं। लगातार बम गिर रहे हैं, हम बहुत डरे हुए हैं। कृपया हमें बचा लीजिए।

चारों ओर धमाके, नहीं मिल रही दवा…

तीर्थयात्रियों ने बताया कि उनके आसपास लगातार बम धमाके हो रहे हैं। जिससे मानसिक और शारीरिक स्थिति बिगड़ रही है। जत्थे में बुजुर्ग और बीमार लोग भी शामिल हैं, जिन्हें न तो दवा मिल पा रही है और न ही डॉक्टर। शहर के निवासी शहजाद बानो की बहन और बहनोई भी इस जत्थे में हैं। उन्होंने बताया, हर बार बात होती है तो वो डरे हुए होते हैं। हम कुछ नहीं कर पा रहे, सिर्फ दुआ कर रहे हैं। नौशाद परवीन के भाई कमाल हैदर ने कहा हमारे परिजन बेहद खतरनाक हालात में हैं। सरकार से अपील है कि उन्हें सुरक्षित वापस लाने के लिए तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाए।
बरेली के अलावा यूपी के अन्य जिलों के भी तीर्थयात्री इस दल में शामिल हैं। परिजनों का कहना है कि हर गुजरता दिन चिंता और बेचैनी से भरा है। सभी ने सरकार से एक ही मांग की है “हमारे अपने सही-सलामत भारत लौट आएं। अब देखना यह है कि केंद्र और राज्य सरकार इस मानवीय संकट में फंसे लोगों को सुरक्षित वापसी दिलाने के लिए क्या कदम उठाती हैं।       

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *