बदायूॅं जनमत। शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला खंडसारी में शनिवार रात करंट लगने से एक युवक की मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि युवक अपने घर के नजदीक गोदाम में ई-रिक्शा चार्ज कर रहा था। तभी उसको करंट लग गया। परिवार वाले उसे जिला अस्पताल भी ले गए लेकिन वहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है। दोपहर में बिना पोस्टमार्टम के ही शव को दफन कर दिया गया।
शहर के मुहल्ला खंडसारी निवासी तासिब (18) पुत्र भसीन ई-रिक्शा चलाता था। वह अपने घर के बराबर में ही गोदाम में उसको चार्ज कर लेता था और सुबह होते ही रिक्शा लेकर निकल जाता था। परिवार वालों के मुताबिक शनिवार रात करीब 11 बजे तासिब अपना ई-रिक्शा चार्ज कर रहा था। उसी दौरान अचानक युवक को करंट लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। जब इसके बारे में परिवार वालों को पता चला तो वह तुरंत उसे जिला अस्पताल ले गए लेकिन वहां डाक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।
उधर, परिवार वाले बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को अपने घर ले गए और रविवार दोपहर कब्रिस्तान में ले जाकर दफन कर दिया। कोतवाली इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि हादसे के संबंध में सूचना नहीं आई है। सूचना आती तो शव का पोस्टमार्टम करा दिया जाता।
