बदायूॅं जनमत। एक सड़क हादसे में एक कांवड़िए की मौत हो गई। एमएफ हाईवे के अलापुर थाना क्षेत्र के बिचपुरी गांव के पास सोमवार को यह हादसा हुआ। दातागंज कोतवाली के समरेर गांव के तीन युवक – आकाश (31), प्रदीप (29) और आयुष (30) कछला गंगा घाट से जल लेकर लौट रहे थे।
तीनों एक ही बाइक पर शाहजहांपुर जिले के पटना देवकली मंदिर जा रहे थे। बिचपुरी गांव के पास उनकी बाइक की ट्रैक्टर-ट्राली से टक्कर हो गई। पुलिस ने घायलों को तुरंत पीएचसी म्याऊं पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर तीनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां डॉक्टरों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया। आकाश और आयुष की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने प्रदीप के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। एक ही मोहल्ले के इन तीनों युवकों में से एक की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है।
