बदायूँ जनमत। दो दिन से लापता किशोरी का शव तीसरे दिन शनिवार को सरसों के खेत में पड़ा मिला। पुलिस किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर चुकी थी और उसकी तलाश का दावा कर रही थी। शव मिलने के बाद पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराया तो रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है। किशोरी पंजाब प्रांत की रहने वाली थी।
घटनाक्रम उझानी कोतवाली इलाके के गांव सावंतीनगला का है। पिछले कुछ वक्त से पंजाब प्रांत के अमृतसर जिले के पट्टीशील थाना इलाके के बरटोहा गांव निवासी मुख्त्यार यहां झाला बनाकर परिवार के साथ रह रहे थे। यही मौजूद जमीन पर खेती किसानी करके यह परिवार अपनी गुजर-बसर कर रहा था। परिजनों के मुताबिक 14 दिसंबर को उनकी बेटी हरलीन (17) सुबह के वक्त गई थी जबकि इसके बाद उसका कोई पता नहीं लगा। हरलीन के वापस न लौटने पर परिवार के लोगों को अपने स्तर से तलाश की। जबकि बाद में पुलिस को तहरीर दी तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि घर पर केवल एक ही मोबाइल है। इसी के जरिए पूरा परिवार अपने कुनबे और परिचितों के संपर्क में रहता है। हालांकि हरलीन ने किसी नंबर पर बात की थी और उसे डिलीट कर दिया था। जबकि इसके बाद उसका कोई पता नहीं लग सका है।
इधर शनिवार को हरलीन की लाश सरसों के खेत में मिली। गले पर निशान देख परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी तो कुछ देर बाद पुलिस भी घटनास्थल पर जा पहुंची। शव का पोस्टमार्टम कराया तो रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिवार वालों को सौंप दिया है।