बदायूँ जनमत। तहसील दातागंज में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी मनोज कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा ने उपजिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार सिंह तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से जन शिकायतों को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने निर्देश दिए कि राजस्व विभाग से संबंधित भूमि विवाद की शिकायतों का संयुक्त द्वारा मौके पर जाकर निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए तथा शासकीय संपत्तियों पर अवैध कब्जा पाए जाने की दशा में त्वरित कार्रवाई की जाए और अवैध कब्जा हटाकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में ग्राम चांदबराई के देव सिंह ने शिकायत की है कि ग्राम समाज की भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि नायब तहसीलदार पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर आम रास्ता खुलवाना सुनिश्चित करें। डहरपुर कला के वीरेंद्र सिंह ने शिकायत की है कि ग्राम प्रधान विशाल गुप्ता ने खलियान की भूमि पर निजी दुकाने बना कर अवैध कब्जा कर लिया है। डीएम ने निर्देश दिए कि सार्वजनिक उपयोग की भूमि होने के कारण अतिक्रमण को तुरंत ध्वस्त कराया जाए और अवैध कब्जाधारक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। ग्राम धरेली के चिम्मन ने शिकायत की है कि कि मुल्लू तथा काकुल ने ट्रैक्टर से उनकी फसल को लौट दिया है इस पर डीएम ने निर्देश दिए हैं कि एसडीएम मौके पर टीम भेजकर जांच कराएं शिकायत सही पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।
डीएम ने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है सभी अधिकारी रूचि लेकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करे। शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता, समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस, आपूर्ति, विद्युत, पंचायतराज आदि विभागों से सम्बंधित 80 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें से दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।