बदायूं- हिन्दू मुस्लिम एकता के मिसाल बने उसहैत चेयरमैन, तीन दिन से जारी है कालसेन मंदिर पर भंडारा

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। नगर पंचायत उसहैत के चेयरमैन इन‌ दिनों हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल बने हुए हैं। शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने ऐसे कई कार्य किए हैं जिन्हें लोग काफी सराह रहे हैं।
उसहैत में स्थित कालसेन बाबा मंदिर पर इन दिनों जात चल रही है। जिसके चलते हर रोज़ दूर दराज से हजारों श्रद्धालु मंदिर पर पहुंच रहे हैं। नवनिर्वाचित चेयरमैन नबाव हसन अपने खर्चे पर पिछले दिन दिनों से श्रद्धालुओं के लिए भंडारा चलवा रहे हैं। जिसमें हर रोज़ सैकड़ों श्रद्धालुओं का पेट भर रहा है। वहीं साफ सफाई, पानी और रोशनी की भी विशेष व्यवस्था की गई है। कल दशहरा के दिन चेयरमैन नबाव हसन ने स्वयं अपने हाथों से श्रद्धालुओं को भंडारे में खाना वितरण किया। लोग उनके इस कदम को काफी सराह रहे हैं। वहीं चेयरमैन नबाव हसन का कहना है कि काफी समय से उसहैत की गंगा जमुनी तहज़ीब में जहर घोलने का कार्य किया जा रहा था। उनका निरंतर प्रयास रहेगा कि हमारा उसहैत हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल हमेशा बना रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *