बदायूॅं जनमत। आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस है। इस दिवस पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र म्याऊं पर बहुत से लोगों को तंबाकू न लेने के लिए कहा गया एवं लोगों को तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया गया। 5 जून को मनाया जाने वाला विश्व पर्यावरण दिवस के लिए पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र म्याऊं में डॉक्टर सुशांत बनर्जी चिकित्सा अधीक्षक एवं डॉ रजनीश शर्मा प्रभारी होमियोपैथी चिकित्सा अधिकारी ने इस अवसर पर अधिक से अधिक पेड़ लगाने हेतु लोगों को प्रेरित किया। साथ ही अधिक से अधिक पेड़ लगाने के फायदे भी बताएं। उन्होंने कहा कि पृथ्वी को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे तभी स्वच्छ ऑक्सीजन हम समस्त पृथ्वीवासियों को मिल पाएगी। सभी कर्मचारियों को इकट्ठा करके अपने अपने विचार व्यक्त किए गए।
इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. सुशांत बनर्जी, प्रभारी होमियोपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ. रजनीश शर्मा के साथ अवनीश राठौर, आनंद एवं फार्मासिस्ट अवधेश कटियार, अरशद अली, रामरईस एवम अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।