जानकारी के मुताबिक, दिगेन्द्र प्रताप सहायक अध्यापक है। वह कई दिनों से विद्यालय नहीं आ रहे थे। मंगलवार सुबह 8.30 बजे वह विद्यालय पहुंचे। उनके नाम के आगे प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार ने अनुपस्थिति लगा दी। रजिस्टर देख शिक्षक आग-बबूला हो गया। प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार की गिरेबां पकड़कर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विद्यालय में मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपी शिक्षक गालियां देने लगा। बात इतनी बढ़ गई कि शिक्षक ने लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी।
मैनपुरी में लड़की के पास मिला था तमंचा
बीते 13 अप्रैल को यूपी के मैनपुरी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें 19 साल की एक लड़की अपने पास देसी पिस्टल लेकर घूम रही थी। पुलिस ने तलाशी ली तो उसकी जींस से पिस्टल बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक, सॉफ्ट ड्रिंक पी रही एक युवती की कमर में 315 बोर का एक तमंचा लगा हुआ था। इसको देखते ही उन्होंने तुरंत महिला पुलिस को बुलाया गया। महिला सिपाही ने जब युवती की तलाशी ली तो उसकी कमर से लगा तमंचा बरामद हुआ। लड़की पेशे से टीचर थी। जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था। वहां देर शाम युवती को जमानत मिल गई।