गैंग 1000 से भी ज्यादा लोगों को बना चुका है अपना शिकार
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए इन अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला है। यह गैंग अब तक करीब 1000 से भी ज्यादा लोगों को अपना शिकार चुका है। जिनसे यह गैंग करोड़ों रुपये से ज्यादा की ठगी कर चुका है। उन्होंने बताया कि इस गैंग के मास्टरमाइंड नीरज कुमार ने एमबीए की पढ़ाई की है। नीरज ने ही योजना तैयार की थी। इस योजना में नीरज ने नेपाल और बिहार के लोगों को भी इस गैंग में शामिल किया था। उन्होंने बताया कि यह गैंग बेहद शातिराना ढंग से लोगों को अपना शिकार बनाता था। इतना ही नहीं गिरफ्तार किए गए इन अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला है कि इन लोगों के तार नेपाल तक से जुड़े हुए हैं, जो पैसा भारत से नेपाल ट्रांसफर करते थे।
Ghaziabad News: फर्जी दस्तावेज के जरिए करोड़ों की ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 8 ठग गिरफ्तार, नेपाल से जुड़े हैं तार
तेजेश चौहान, गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की थाना इंदिरापुरम पुलिस और साइबर सेल टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने ऑनलाइन गेम और पैसे डबल करने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गैंग के कुल 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 4 लाख की नकदी,100 से ज्यादा एटीएम कार्ड, 40 से ज्यादा मोबाइल फोन और सिम कार्ड के अलावा कई बैंक खातों की पासबुक ,चेकबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड लैपटॉप के अलावा तमाम फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक, अभी तक यह गैंग तमाम लोगों को अपना शिकार बना चुका है।