प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 980 है। गुरुवार को पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में 1 लाख 14 हजार 982 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 205 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। गौतमबुद्ध नगर जिले में 103, गाजियाबाद 52, लखनऊ 16, प्रयागराज 7, मेरठ में 4 कोरोना पॉजिटिव मिले है। वहीं, इस अवधि में 81 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। इस दौरान सबसे अच्छी खबर ये है कि पिछले एक दिन में एक भी कोरोना संक्रमित की मौत रिपोर्ट नहीं हुई है। अब तक राज्य में 11 करोड़ 02 लाख 51 हजार 832 कोविड टेस्ट हो चुके हैं।
तेजी से हो रहा वैक्सिनेशन का कार्य
प्रदेश में अब तक 30 करोड़ 91 लाख 40 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 12 करोड़ 80 लाख 33 हजार से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है। इस प्रकार 86.85 प्रतिशत लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 15 करोड़ 28 लाख 81 हजार से अधिक लोगों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज प्राप्त कर ली है।
12 से 14 साल के बच्चों को वैक्सीन की डोज
15 से 17 वर्ष आयु वर्ग में 94.32 प्रतिशत किशोर कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज और 62.04 प्रतिशत किशोर टीके की दूसरी खुराक प्राप्त कर चुके हैं। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 36 लाख 57 हजार से अधिक बच्चों ने टीके की पहली खुराक ले ली है। 26 लाख 37 हजार से अधिक प्रिकॉशन डोज प्रदान की जा चुकी है। सीएम ने 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को टीके की पहली डोज के बाद पात्रता के अनुसार दूसरी डोज भी दिए जाने के निर्देश दिए हैं।
सतकर्ता और सावधानी जरूरी
सीएम योगी द्वारा बताया गया है कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में कोविड के नए केस में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है, लेकिन वायरस का यह वैरिएंट सामान्य वायरल की तरह है। कोविड टीका लगवा चुके लोगों के लिए खतरे की सम्भावना न्यूनतम है। उन्होंने कहा कि लोगों को बताया जाए कि घबराने की कोई जरूरत नहीं, लेकिन सतर्कता व सावधानी बनाए रखनी होगी।