UP Corona case: यूपी में कोरोना के केस बढ़े, पिछले 24 घण्टे में 200 से ज्यादा मरीज मिले

अंतर्राष्ट्रीय अपराध उत्तर प्रदेश व्यापार स्वास्थ्य

अभय सिंह राठौर, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना (Corona) ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 205 नए मामले सामने आए हैं। गौतमबुद्धनगर जिले में सबसे ज्यादा 103 मरीज मिले तो वहीं गाजियाबाद में भी 50 से ज्यादा लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सीएम योगी ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में कोविड-19 से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि कोरोना के संबंध में हर स्तर पर पूर्ण सावधानी एवं सतर्कता बरती जाए।

गौतमबुद्ध नगर में 103 केस मिले
प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 980 है। गुरुवार को पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में 1 लाख 14 हजार 982 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 205 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। गौतमबुद्ध नगर जिले में 103, गाजियाबाद 52, लखनऊ 16, प्रयागराज 7, मेरठ में 4 कोरोना पॉजिटिव मिले है। वहीं, इस अवधि में 81 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। इस दौरान सबसे अच्छी खबर ये है कि पिछले एक दिन में एक भी कोरोना संक्रमित की मौत रिपोर्ट नहीं हुई है। अब तक राज्य में 11 करोड़ 02 लाख 51 हजार 832 कोविड टेस्ट हो चुके हैं।

तेजी से हो रहा वैक्सिनेशन का कार्य
प्रदेश में अब तक 30 करोड़ 91 लाख 40 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 12 करोड़ 80 लाख 33 हजार से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है। इस प्रकार 86.85 प्रतिशत लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 15 करोड़ 28 लाख 81 हजार से अधिक लोगों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज प्राप्त कर ली है।

12 से 14 साल के बच्चों को वैक्सीन की डोज
15 से 17 वर्ष आयु वर्ग में 94.32 प्रतिशत किशोर कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज और 62.04 प्रतिशत किशोर टीके की दूसरी खुराक प्राप्त कर चुके हैं। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 36 लाख 57 हजार से अधिक बच्चों ने टीके की पहली खुराक ले ली है। 26 लाख 37 हजार से अधिक प्रिकॉशन डोज प्रदान की जा चुकी है। सीएम ने 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को टीके की पहली डोज के बाद पात्रता के अनुसार दूसरी डोज भी दिए जाने के निर्देश दिए हैं।

सतकर्ता और सावधानी जरूरी
सीएम योगी द्वारा बताया गया है कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में कोविड के नए केस में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है, लेकिन वायरस का यह वैरिएंट सामान्य वायरल की तरह है। कोविड टीका लगवा चुके लोगों के लिए खतरे की सम्भावना न्यूनतम है। उन्होंने कहा कि लोगों को बताया जाए कि घबराने की कोई जरूरत नहीं, लेकिन सतर्कता व सावधानी बनाए रखनी होगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *