Jaunpur New: जौनपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय 11 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 9 करोड़ के वाहन और सामान बरामद

अंतर्राष्ट्रीय अपराध उत्तर प्रदेश व्यापार स्वास्थ्य

नीलेश सिंह, जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। जलालपुर पुलिस एसओजी और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में 11 अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने इनके पास से कुल 9 करोड़ की कीमत के वाहन और उनके कलपुर्जे बरामद किए हैं। पुलिस कप्तान के मुताबिक, इनका गिरोह राष्ट्रीय स्तर पर फैला है।

पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों जलालपुर थाना क्षेत्र के आसपास वाहन चोरों के गिरोह के सक्रिय होने की सूचना आ रही थी कि दूसरे राज्यों से चोरी करके गाड़ियां लाई जा रही हैं और उनकी कटान की जा रही है। सूचना पर जलालपुर पुलिस और सर्विलांस टीम ने दबिश देकर जलालपुर कस्बा व त्रिलोचन कस्बे से अवैध रूप से कटान के लिए रखी गईं 34 गाडियां, 38 गाडियों के इंजन समेत लगभग 100 वाहनों के स्क्रैप बरामद किए हैं।

इनके यहां ये चीजें मिलीं
अख्तर अली के यहां से 6 चार पहिया वाहन, 9 वाहनों के इंजन समेत लगभग 20 वाहनों के स्क्रैप, राजू अग्रहरि के यहां से 7 चार पहिया वाहन, 5 वाहनों के इंजन, एक चेचिस समेत लगभग 20 गाड़ियों के स्क्रैप, बनारसी अग्रहरि के यहां से दो चार पहिया वाहन, तीन इंजन समेत लगभग 10 वाहनों के स्क्रैप, सुशील कुमार गुप्ता के यहां से एक इंजन, एक धूरा व लगभग 25 वाहनों के स्क्रैप, दिनेश चन्द्र गुप्ता के यहां से तीन अदद मोटरसाइकिल के इंजन, लगभग 10 वाहनो के स्क्रैप, तेजू प्रसाद गुप्ता के यहां से एक पम्प का इंजन व लगभग 8 वाहनों का स्क्रैप, ओमप्रकाश गुप्ता के यहां से लगभग 50 वाहनों का स्क्रैप, तीन पम्प इंजन, पंकज कुमार अग्रहरि के यहां से एक मारूति 800, लगभग 15 चार पहिया वाहनों का स्क्रैप, दुर्गेश कुमार गुप्ता के यहां से टाटा नैनो वाहन, तीन इंजन चार पहिया वाहन, लगभग 8 चार पहिया वाहनों का स्क्रैप, राकेश गुप्ता के पास से 9 चार पहिया वाहन, एक इंजन, चार पहिया वाहन, जयप्रकाश के यहां से 4 चार पहिया वाहन, 5 इंजन, चार पहिया वाहन, सोनू गुप्ता के यहां से 8 चार पहिया वाहन बरामद किए हैं। इन सभी लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई जारी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *