बदायूं राजकीय मेडिकल कॉलेज के स्त्री एवं प्रसूति विभाग में दूरबीन से ऑपरेशन की शुरुआत

स्वास्थ्य

बदायूॅं जनमत‌। राजकीय मेडिकल कॉलेज के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग ने चिकित्सा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। 29 अप्रैल 2025 को विभाग में पहली बार दूरबीन (लेप्रोस्कोपिक) तकनीक द्वारा ऑपरेशन की सफल शुरुआत की गई। इस पहल की पहली मरीज शेखूपुर निवासी गायत्री देवी थीं। जिन्हें 28 अप्रैल को एक्टोपिक प्रेगनेंसी (नलकी में दो माह का भ्रूण) के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था। इस स्थिति में पेट पर 3-4 इंच का चीरा लगाकर ऑपरेशन किया जाता है, जिससे मरीज को लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ता है। लेकिन राजकीय मेडिकल कॉलेज की डॉ सीमा सरन, डॉ गरिमा शर्मा एवं डॉ जया भारती की विशेषज्ञ टीम ने केवल एक सेंटीमीटर से भी कम का चीरा लगाकर दूरबीन विधि से सफल ऑपरेशन किया। इस मिनिमली इनवेसिव सर्जरी के माध्यम से मरीज को महज तीन दिन में स्वस्थ अवस्था में डिस्चार्ज कर दिया गया।
कालेज के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार ने इस सफल प्रयास के लिए स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की समस्त टीम को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा “यह पहल न केवल चिकित्सा तकनीक में हमारे संस्थान की प्रगति को दर्शाती है, बल्कि यह सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में तकनीकी नवाचार का एक प्रेरणादायक उदाहरण है। डॉ अरुण कुमार ने यह भी बताया कि इस तकनीक के विस्तार के लिए कॉलेज प्रशासन लगातार संसाधनों में वृद्धि कर रहा है और आने वाले समय में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के साथ-साथ अन्य आधुनिक विधियों को भी संस्थान में स्थापित किया जाएगा।   

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *