बदायूँ जनमत। राजकीय मेडिकल कॉलेज के रक्त केंद्र विभाग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार ने किया। उन्होंने रक्तदाताओं को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया और बताया कि संस्थान में जल्द ही ब्लड कंपोनेंट्स निर्माण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे मरीजों को और अधिक लाभ मिलेगा। शिविर में 25 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिसमें से 16 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार, पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. प्रशांत सिंह एवं रक्त केंद्र प्रभारी डॉ. वैशाली सिंह द्वारा रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं ब्लड डोनेशन कार्ड प्रदान किए गए।
शिविर को सफल बनाने में पैथोलॉजी विभाग की डॉ. सुचेता यादव, डॉ. श्वेता कनौजिया एवं डॉ. मयंक का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर डॉ. मुक्त्याज हुसैन, डॉ. नेहा सिंह, डॉ. कोमल लोहचब, डॉ. आकांक्षा, डॉ. लालेन्द्र यादव, डॉ. अमित कुमार, लिपिक अनमोल सिंह, लैब टेक्नीशियन रजनीश कुमार पटेल एवं मो. नौमान, नर्सिंग स्टाफ कलपा यादव तथा वार्ड बॉय सिराज आदि उपस्थित रहे।
