बदायूॅं जनमत। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को बेहोश हालत में बरामद किया गया है। घटना ओरछी गांव की है। पीड़िता को गांव के ही एक नाई कासिम अली के घर से बरामद किया गया।
शुक्रवार देर रात लड़की के घर न लौटने पर परिजन चिंतित हुए। वे पड़ोसी बिजेंद्र कुमार के साथ उसकी तलाश में निकले। कासिम के घर से हलचल की आवाजें सुनाई दीं। दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला। ग्रामीणों ने दरवाजा धक्का देकर खोला तो अंदर लड़की बेहोश पड़ी मिली। परिजनों का आरोप है कि कासिम ने लड़की को बहला-फुसलाकर घर बुलाया। फिर उसे बेहोश कर दिया। कासिम गांव में नाई का काम करता है। ग्रामीणों ने बताया उसके खिलाफ पहले भी गलत हरकतों की शिकायतें आई थीं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़िता को अस्पताल भिजवाया। वहीं आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना पुलिस ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
