खुशखबरी; कासगंज से बदायूं, बरेली होकर वाराणसी तक चलेगी बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। बरेली-कासगंज रूट पर लंबी दूरी की ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग अर्से से उठती रही है। रेलवे प्रशासन ने इस दिशा में कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। कासगंज से बदायूं, बरेली होते हुए वाराणसी तक ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस का विस्तार किया जा रहा है। अब यह बरेली से गाजीपुर तक चलाने की तैयारी की गई है।
सहूलियत के लिए रेलवे प्रशासन विशेष ट्रेनों के अलावा साप्ताहिक ट्रेनों का भी संचालन करा रहा है। बरेली-कासगंज रूट बड़ी लाइन में तब्दील होने के बाद भी क्षेत्रीय लोगों की अपेक्षा के अनुरूप बड़े शहरों के लिए ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं हो सका है। जन प्रतिनिधियों के स्तर से लगातार लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन कराये जाने की मांग उठती रही है। कुछ ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है। अब कासगंज से बदायूं, बरेली, मैलानी, लखीमपुर, सीतापुर, बुढ़वल, बाराबंकी, अयोध्या होते हुए वाराणसी तक सप्ताह में तीन दिन ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है। हालांकि अभी इस ट्रेन की समय सारिणी जारी नहीं की गई है। इसके अलावा 14235/14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस का विस्तार का प्रस्ताव किया गया है। इन गाडिय़ों के वाणिज्यिक औचित्य की रिपोर्ट मंगाई गई है। उम्मीद की जा रही है कि सब कुछ अनुकूल रहा तो जल्द ही बरेली-कासगंज रूट के यात्रियों को ट्रेन से अयोध्या और काशी तक आवागमन आसान हो जाएगा।   

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *