बदायूं में अफीम के डोडे चोरी; दबंगों ने चौकीदार को बंधक बनाकर पीटा, फसल उजाड़ी

अपराध

बदायूॅं जनमत‌। बीती रात कुछ हमलावरों ने सरकारी लाइसेंस पर हो रही अफीम की खेती में जमकर तांडव किया। शोर की आवाज़ पर जब चौकीदार ने पहुंचकर विरोध किया तो उसकी पिटाई लगा दी। साथ ही दबंग बंधक बनाकर अफीम के डोडे भरकर ले गए। पीड़ित पक्ष ने स्थानीय थाने पर मुक़दमा दर्ज कराया है।
वज़ीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मकरंदपुर में गंगा एक्सप्रेसवे के समीप छरचू मार्ग पर जाबिर हुसैन पुत्र जान मुहम्मद की खसरा संख्या 190 में अफीम की खेती होती है। रात्रि में खेत की रखवाली करने वाले इक़बाल पुत्र मुहम्मद हुसैन निवासी ग्राम मकरंदपुर खेत पर ही सो रहा थे। इसी दौरान कुछ दबंग लोगों ने इक़बाल की पिटाई की, जिससे उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया। हमलवारों ने बाद में इक़बाल को बंधक बनाकर खेत से अफीम के डोडे कट्टे में भरकर फरार हो गए। इक़बाल के बयान पर जाबिर हुसैन ने थाने पर धारा पुत्र सोरन सिंह व मूछि पुत्र महिपाल सहित एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इधर पुलिस ने घायल पीड़ित इक़बाल का मेडिकल कराया है। कभी तक सभी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

खेत में उजड़ी पड़ी अफीम की फसल : जनमत एक्सप्रेस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *