शराब खरीदने को ऑफ़र दिए जाने पर आम आदमी पार्टी ने सरकार का विरोध किया, ज्ञापन सौंपा

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शराब बिक्री पर बंपर ऑफ़र देने पर आम आदमी पार्टी ने कड़ी निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। पार्टी के जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह के नेतृत्व में मालवीय आवास ग्रह पर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। साथ ही राज्यपाल महोदया को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा शराब की एक बोतल के साथ दूसरी और तीसरी तक बोतल मुफ्त देने की योजना ने न केवल समाज को नैतिक रूप से कमजोर किया है, बल्कि यह राज्य के नागरिकों के स्वास्थ्य और भविष्य के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न कर रही है। यह योजना यह संदेश देती है कि शराब को एक प्रोत्साहन के रूप में पेश किया जा रहा है, जिससे राज्य में शराब के सेवन को बढ़ावा मिलेगा। राज्य में पहले से ही सामाजिक और आर्थिक असमानताएं बढ़ रही हैं और इस तरह की योजनाएं केवल इन असमानताओं को और बढ़ा सकती हैं। यह योजना हमारे युवाओं के लिए एक नकारात्मक संदेश भेजती है और शराब की लत को बढ़ावा देती है, जो स्वास्थ्य और समाज के लिए घातक है।
आम आदमी पार्टी यह मानती है कि प्रदेश के जरूरी और अहम मुद्दों पर निर्णय लेने के बजाय समाज को नशे की तरफ धकेल कर योगी सरकार समाज को असली मुद्दों से भटकाना चाहती है। शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, और राज्य सरकार को इस मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए। कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से बंपर अॉफर को तत्काल रूप से खत्म करने की मांग की है।
कार्यक्रम में अशोक सिसौदिया, मो उमर, राकेश सोलंकी, अभिषेक सिंह, जरीना बेगम, शराफत, आसकीन, अजहर, आसिफ, मिलन कुमार, रमेश, रामप्रताप सिंह, यशमन, जोगिंदर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

शराब की अॉफर के विरोध में यात्रा निकालते हुए आप के पदाधिकारी : जनमत एक्सप्रेस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *