बदायूँ जनमत। कल शुक्रवार को ईद की खरीददारी करने उसहैत के पजावां से बदायूं जाते समय सड़क हादसे में दम तोड़ने वाले इल्यास फारूकी पुत्र रमजानी अपने बड़े भाई की पहली ईद के दिन सुपुर्देख़ाक हुआ। इस बात को लेकर लोगों में खासी चर्चा रही कि आज इल्यास के बड़े भाई इग्लास की पहली ईद है और इस मौके पर आज वह सुपुर्देख़ाक हुआ। इल्यास के पिता का साया सालों पहले उठ चुका है। अपनी विधवा मां और परिवार का सहारा इल्यास समेत चार भाई थे। लेकिन अब कुदरत के कहर के बाद एक नाबालिग सहित दो भाईयों के कांधों पर अपनी विधवा मां और परिवार की जिम्मेदारी का बोझ आ गया।
बता दें कि सालों पहले इल्यास के पिता रमजानी की मौत हो चुकी है। उनके बाद चार भाई अपने परिवार और विधवा मां का सहारा थे। वहीं करीब पांच माह पूर्व इल्यास के सबसे बड़े भाई इग्लास की कैंसर की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। आज इग्लास की पहली ईद थी। कल अलविदा जुमा के दिन बदायूं जाते समय इल्यास की बाइक एक ट्रेक्टर में जा घुसी थी, जिससे उसकी मौत हो गई। आज ईद के दिन इल्यास के बड़े भाई की कब्र के बराबर में उसे भी सुपुर्देख़ाक किया गया। जनाजे में सैकड़ों लोग मौजूद थे। सभी की ज़ुबान पर एक ही दर्द था कि चार भाइयों में दो की मौत हो गई अब नाबालिग भाई और विधवा मां की परवरिश एक मजदूर युवक कैसे करेगा..???