बुद्ध पूर्णिमा पर दो दोस्तों की गंगा में डूबने से मौत; एक को बचाने में गई दूसरे की गई जान

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने आए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। दोनों युवक हाथरस जिले के रहने वाले थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी गई है।
हादसा उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला गंगा घाट पर हुआ। जानकारी के मुताबिक, हाथरस जिले से सात दोस्तों का एक समूह गंगा स्नान के लिए यहां पहुंचा था। इस समूह में विनय (24) पुत्र चंद्रवीर सिंह और सौरभ (25) पुत्र राजू सिंह, निवासी नगला अन्नी, थाना मुड़सान के अलावा आकाश, आदित्य, नैना, भीमा और दिनेश शामिल थे। सभी दोस्त गंगा में स्नान कर रहे थे, तभी सौरभ अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने के लिए विनय भी पानी में कूद पड़ा, लेकिन तेज बहाव के चलते वह भी संतुलन नहीं संभाल सका और डूब गया। यह देख बाकी दोस्तों ने शोर मचाया, जिस पर घाट पर मौजूद गोताखोर और नाविक तुरंत मौके पर पहुंचे और दिशा में नावें दौड़ा दीं, जिधर दोनों युवक बहते दिखे।
करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को पानी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस से उझानी सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने दोस्तों द्वारा बताए गए पते के आधार पर परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।       

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *