CBSE बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित; ब्लूमिंगडेल स्कूल ने बाजी मारी, 12 में कार्तिक और 10 में दिव्यम टॉपर

शिक्षा

बदायूॅं जनमत‌। सीबीएसई बोर्ड देहरादून संभाग द्वारा परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। जिसमें जिले के प्रमुख ब्लूमिंगडेल स्कूल ने एक बार फिर से बाजी मारी है। स्कूल का सर्वोच्च परिणाम होने पर स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता, निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता व श्वेता मेंहदीरत्ता, प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर ने खुशी व्यक्त की है। साथ ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉपर और परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी है।
जानकारी के अनुसार ब्लूमिंगडेल स्कूल के कक्षा 12 (कॉमर्स) के छात्र कार्तिक वार्ष्णेय ने 98 प्रतिशत अंक लाकर जिले भर में प्रथम और श्रेया रेंडर (कला वर्ग) ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान पाया है। कार्तिक शहर के सिविल लाइन रेलवे क्रासिंग के निवासी हैं। उन्होंने सर्वाधिक अंक लाने का श्रेय अपने स्कूल के शिक्षकों और अपने पिता गौरव गुप्ता व माता श्वेता वार्ष्णेय को दिया है‌। उन्होंने कहा इन्हीं के सहयोग से यह संभव हो सका है।
इसके अलावा श्रेया रेंडर ने 97.8 प्रतिशत, स्वर्णनिका सक्सेना ने 97.2 प्रतिशत, नाव्या सिंघल ने 96.8 प्रतिशत, शगुन गुप्ता ने 96.4 प्रतिशत, सना परवीन ने 96.4 प्रतिशत, ग्रंथ सोनी ने 96.4 प्रतिशत, अंशिका सिंह ने 95.6 प्रतिशत, अक्सा अंसारी ने 94.8 प्रतिशत, मान्या रस्तोगी ने 94.6 प्रतिशत, वंशिका रस्तोगी ने 94.6 प्रतिशत, उदित पांडेय ने 94 प्रतिशन, लक्ष्य पटेल ने 93.8 प्रतिशत, रितिका सक्सेना ने 93.8 प्रतिशत,राशिका रफी ने 93.4 प्रतिशत, गौरी रस्तोगी ने 93.2 प्रतिशत, अनन्या वार्ष्णेय ने 92.6 प्रतिशत, अनुष्का भारती ने 92.6 प्रतिशत, अनन्या कटारिया ने 92.6 प्रतिशत, फरहान अली खान ने 92 प्रतिशत, प्रिंसी वर्मा ने 92 प्रतिशत, वंशिका अनेजा ने 91.8 प्रतिशत, समरिद्धी गुप्ता ने 91.6 प्रतिशत, अर्थएंटर राठौर ने 91 प्रतिशत, अब्दुल अयान खान ने 90.8 प्रतिशत, गौरी जौहरी ने 90.2 प्रतिशत, शिवांग वार्ष्णेय ने 90.2 प्रतिशत और नाजिया अहमद ने 90‌ प्रतिशत अंक पाकर इंटरमीडिएट में टॉप किया है।   

हाईस्कूल में दिव्यम ने पाया जिले में दूसरा स्थान…

इसके अलावा हाईस्कूल (कक्षा 10) में दिव्यम रस्तोगी 98.6 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बने और जिले में दूसरा स्थान पाया है। उनके पिता मयंक रस्तोगी और माता मीनू अग्रवाल ने खुशी व्यक्त की है। वहीं पूर्वी सक्सेना एवं मुहम्मद उमैर ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी योग्यता का परिचय दिया। इतना ही नहीं 40 छात्रों से अधिक ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
इस मौके पर उपप्रधानाचार्य परशुराम मिश्रा, एकेडमिक हेड सौरभ गांगुली, कॉर्डिनेटर अंजला सोनी एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *