बदायूॅं जनमत। राजकीय महिला महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका डा. वन्दना के प्रेरणादायक आशीर्वचनों से हुई, जिसमें उन्होंने छात्राओं को योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
डा. ऋषभ भारद्वाज द्वारा विभिन्न योगासनों एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। उन्होंने छात्राओं को योग के वैज्ञानिक पक्षों तथा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों की जानकारी दी।इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिकाएं डा. अर्चना पाण्डेय, डा. भावना सिंह समेत रोहित कुमार, राजीव कुमार पाली सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
कार्यक्रम का उद्देश्य योग के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना तथा स्वस्थ और संतुलित जीवन के लिए इसे नियमित जीवन का हिस्सा बनाना रहा। कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों के सामूहिक ध्यान एवं संकल्प के साथ हुआ।