बदायूॅं जनमत। स्वामी विवेकानंद युवा शसक्तीकरण योजना के तहत ककराला के मुस्लिम पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता जिला ने कार्यक्रम में कॉलेज के पात्र छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन फोन वितरण किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश की बेटियों का भविष्य उज्जवल है क्योंकि वर्तमान सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित की गई है। बेटियां सदैब आसमान को छुएंगी।
अध्यक्षता करते हुए कॉलेज प्रबंधक अजमल खां ने कहा स्मार्टफोन के माध्यम से छात्र-छात्राएं उच्च लक्ष्य हासिल कर सकते हैं बशर्ते वे स्मार्टफोन का उपयोग सही रूप से करें। इस मौके पर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष अफ़ज़ल खां, प्राचार्या डॉक्टर रोशन परवीन, पूर्व सभासद नदीम खां, सहकारी सघन समिति के चेयरमैन आकाश मिश्रा, हाज़र, जीशान, अतहर, राशिद, मोहन समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। संचालन एम एस डब्ल्यू विभाग अध्यक्ष सुऐब ने किया।
