न्यू हाप्स पब्लिक हायर स्कूल में प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया

शिक्षा

बदायूॅं जनमत। न्यू हाप्स पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल ककराला में वर्ष 2023-24 को पूर्ण करते हुए विद्यालय में वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी प्राप्त करने वाले प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वालो में कक्षा 7 के मेधावी छात्र मुसब -बिन उमैर को प्रमाण पत्र सहित पुरस्कृत किया गया। संपूर्ण सत्र में पूर्ण उपस्थिति दर्ज करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। इसके साथ ही वर्ष भर में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में जैसे खेल प्रतियोगिता, विज्ञान प्रतियोगिता, संभाषण प्रतियोगिता एवं कला संबंधी अन्य प्रतियोगिताओं के लिए भी बच्चों को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के व्यवस्थापक अयान खान ने अभिभावकों की गरिमाई उपस्थित को सरहाते हुए अरशद अली खान का मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत किया। विद्यालय व्यवस्थापक अयान खान ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें श्रेष्ठात्मक सीख दी।

कार्यक्रम लगभग 4 घंटे के पश्चात शांतिपूर्ण ढंग से समापन किया गया। इस मौके पर मौलाना ज़हीर, शैलेंद्र सर, अरुण सर एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *