बदायूँ जनमत। ब्लूमिंगडेल स्कूल की बदायूं शाखा में विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम स्कूल में प्रार्थना सभा आयोजित की गयी, जिसमें कक्षा छह: सात व आठ के बच्चों ने विभिन्न प्रकार की सहगामी क्रियायें आयोजित की। बच्चों ने अनेकों मॉडल बनाकर उनको प्रार्थना सभा के मंच पर प्रदर्शित किया। तदुपरांत बच्चों ने एक लघुनाटिका भी प्रस्तुत की जिसमें लोगों को कचरा न फैलाना व पुनश्चक्ररण की प्रक्रिया पर महत्व डाला कविता, प्रश्नोत्तरी व भाषण से बच्चों का मन प्रेरित हुआ। कक्षाध्यापक नीलेश सक्सेना व एरीना तौफ़ीक़ ने सभी का धन्यवाद दिया। प्रार्थना सभा प्रभारी सैफ़ उद्दीन ने बच्चों को पर्यावरण के महत्व बताए व प्रधानाचार्या शोभा फ़्रांसिस ने बच्चों को गीत गान में सम्मलित कर उत्साहवर्धन किया।
इस मौक़े पर विद्यालय निदेशक ज्योति मेहँदीरत्ता, अध्यक्षा पम्मी मेहँदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेहँदीरत्ता, श्वेता मेहँदीरत्ता व समस्त स्टाफ़ मौजूद रहा।