बदायूॅं जनमत। शहर के आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग और आईआईटी कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय वर्चुअल लैब की कार्यशाला का आज शुभारम्भ किया गया। वर्चुअल लैब के नोडल कोऑर्डिनेटर डॉ संजीव राठौर ने जानकारी दी है कि 31 अगस्त एवम 1 सितंबर को आयोजित दो दिवसीय ऑनलाइन वर्चुअल लैब वर्कशॉप के प्रथम दिन बीएससी प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर के भौतिक विज्ञान के विद्यार्थियों के मध्य तीन प्रयोग कराए गए हैं।
वर्चुअल लैब के गेस्ट स्पीकर के रूप में आईआईटी कानपुर के सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट विनय कुमार त्रिपाठी ने महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली द्वारा निर्धारित बीएससी द्वितीय सेमेस्टर के भौतिक विज्ञान के वर्चुअल लैब सिलेबस के तीन प्रयोग विद्यार्थियों को विस्तृत रूप से समझाए तथा उनकी क्रियाविधि कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों से रूबरू होते हुए बताई। कार्यशाला के दौरान राजकीय महाविद्यालय के अतिरिक्त अन्य महाविद्यालयों के लगभग 50 विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी विद्यार्थियों ने कार्यशाला के दौरान ऑनलाइन वर्चुअल लैब की क्रियाविधि को सीख कर प्रयोग करने के बाद उनकी रीडिंग लेकर आईआईटी कानपुर के गेस्ट स्पीकर श्री विनय कुमार त्रिपाठी के साथ साझा किया।
कार्यशाला के प्रथम दिन हीट ट्रांसफर बाय कंडक्शन, हीट ट्रांसफर बाय नेचुरल कन्वैक्शन तथा हीट ट्रांसफर बाय रेडिएशन नामक तीन प्रयोगों को वर्चुअल लैब में कराया गया। आईआईटी कानपुर की सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट सुमन त्रिपाठी ने वर्चुअल लैब की उपयोगिता पर प्रकाश डालकर प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। सुमन त्रिपाठी ने राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों को आईआईटी कानपुर में ऑफलाइन ट्रेनिंग लेने के लिए आमन्त्रित किया, तथा विद्यार्थियों को अपनी वर्चुअल लैब बनाने के लिए भी प्रेरित किया। डॉ संजीव राठौर ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन भौतिक विज्ञान परिषद के सदस्य एवं बीएससी द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थी अली रजा ने किया।