बदायूॅं जनमत। मदर एथीना स्कूल में शिक्षा सप्ताह के दूसरे दिन ‘एफएलएम’ के अंतर्गत शिक्षकों को कक्षा में मूलभूत शिक्षा की अनिवार्यता के अनुसार लिखना-पढ़ना सिखाने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें कि ऑनलाइन वीडियो के द्वारा विद्यार्थी की प्राइमरी शिक्षा के दौरान अंक ज्ञान एवं अक्षर ज्ञान का विशेष महत्त्व और उसके प्रशिक्षण को रूचिपूर्ण ढंग से प्रदान करने के बारे में बताया गया। इसके साथ ही नर्सरी से कक्षा-केजी तक के विद्यार्थियों के लिए ‘यलो डे का भी आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय एवं कक्षाओं को पीले रंग की वस्तुओं एवं कलात्मक विधाओं से सजाया गया। बच्चे पीले रंग के आकर्षक परिधानों में पीले रंग का भोजन एवं फल लेकर विद्यालय आए थे। ‘पोडियम एक्टिविटी’ के माध्यम से बच्चों ने मंच पर खड़े होकर आम के विषय में बोलना सीखा। बच्चों को पीले रंग के उपहार भी प्रदान किए गए।