बदायूॅं जनमत। हेल्प फाउंडेशन की टीम ने पहलगाम के शहीदों की याद में घास बाजार ककराला में एकत्रित होकर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी।
बता दें कि कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में मंगलवार दोपहर हुए हमले हमले में 28 से अधिक लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे। हेल्प फाउंडेशन अध्यक्ष साजिद ठेकेदार, उपाध्यक्ष मुस्लिम खान, कोषाध्यक्ष खालिद महमूद, जिला सहकारी समिति ककराला के चेयरमैन आकाश मिश्रा के साथ नाजिम सईद, वसी अहमद बाबूजी, गुड्डा भाई, मास्टर कारीनूर, मास्टर शहनवाज, प्रोफेसर अजमत जीलानी, मास्टर जाकिर, जावेद, आतिफ, अय्यूव, हिलाल आदि लोग मौजूद रहे।