बदायूॅं जनमत। नींद के कारण रात में एक युवक छत से गिर गया और मौत की आगोश में सो गया। मामले की जानकारी पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। वहीं युवक की मौत से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हादसा उझानी कोतवाली इलाके के गांव अब्दुल्लागंज में हुआ। यहां रहने वाला संजीव (40) खेती किसानी करता था। बुधवार को वह किसी काम से उझानी गया था। जबकि रात को घर आकर सो गया। देर रात गर्मी के कारण वह छत पर गया था। वहां लेटने के बाद आधी रात को उठा तो नींद में सीढ़ियों की तरफ जा पहुंचा और नीचे आ गिरा। वहीं परिवार वाले संजीव की चीख सुनकर जागे और उसे उठाया लेकिन वह बेहोश हो चुका था। आनन-फानन में राजकीय मेडिकल कालेज लाया गया, यहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन एंबुलेंस से उसे हायर सेंटर ले जाने की तैयारी में थे लेकिन इसी दौरान संजीव ने दम तोड़ दिया। मेडकिल कालेज प्रशासन की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है।
