बदायूं पालिकाध्यक्ष फात्मा रज़ा ने दो हॉटमिक्स सड़कों का फीता काटकर उद्धघाटन किया

उत्तर प्रदेश

बदायूँ जनमत। सदर नगर पालिका अध्यक्ष फात्मा रज़ा ने गुरुवार को शहर के वार्ड संख्या 10 घंटाघर से छ: सड़का तक हॉटमिक्स सड़क एवं वार्ड संख्या 23 में मोहल्ला चाहमीर व नागरान में मढई चौक रोड से शकील रोड तक हॉटमिक्स सड़क का फीता काटकर उद्धघाटन किया। नगर पालिका ने 12 लाख 27 हजार 451 रुपये की लागत से दो सड़को का निर्माण कराया है। पालिकाध्यक्ष ने आज उद्धघाटन करके इस सड़कों को जनता को समर्पित किया।
पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा ने कहा कि अपने अपने वार्ड में लोग स्वयं स्वच्छता अभियान में सहयोग करें। जनता के साथ जो वायदे किए गए थे, उन्हें पूरा किया जा रहा है। किसी भी वार्ड के साथ भेदभाव की दृष्टि से काम नहीं किया जाएगा। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि वह जनता की समस्याओं के समाधान का हर प्रयास कर रही हैं। कहा कि जब तक पालिका में बजट रहेगा तब तक शहर का विकास होता रहेगा। बताया कि इसके अलावा भी पालिका द्वारा कई स्थानों पर सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही पूर्व सभासद अनामिका शुक्ला ने शॉल और माला पहनाकर स्वागत किया।   
लोकार्पण समारोह में सभासद ग्रीश शुक्ला, अनवर खां, कनीज फात्मा, धन श्याम वर्मा, राधे श्याम साहू, हिमांशू वैश्य, प्रदीप वैश्य, आरती शर्मा, रूची, विमला, कमाल उददीन, फिरोज अंसारी, आसिफ खां, जाकिर अंसारी, फैसला अंसारी, जावेद, इमरान, कार्यालय अधीक्षक खालिद अली, लिपिक नवैद इकबाल गनी, निर्माण लिपिक सचिन सक्सेना, गजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *