बदायूॅं जनमत। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व मंत्री व सदर विधायक आबिद रज़ा ने बयान जारी कर भारतीय सेना की सराहना की है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों ने जिस तरह बेगुनाह लोगों की उनके परिवार के सामने हत्या की थी ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के ठिकानों को खत्म करके हिन्दुस्तान की सेना ने देश को गौरवान्वित किया है। मैं हिंदुस्तान की सेना को सेल्यूट करता हूं। साथ ही ऑपरेशन सिंदूर की एयर स्ट्राइक को सोफिया कुरैशी ने लीड किया। इससे देश की एकता व अखंडता साबित होती है। यह हिंदुस्तान के लिए गर्व की बात है।