मदरसा पैराडाइज़ में विश्व टीकाकरण सप्ताह; बच्चों के लगे डिप्थीरिया के टीके

स्वास्थ्य

बदायूॅं जनमत‌। मदरसा पैराडाइज़ अलापुर में विश्व टीकाकरण सप्ताह मनाया गया। जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामेश्वर मिश्रा के आदेशानुसार बच्चों को प्रतिरक्षित करने के लिए डिप्थीरिया के टीके लगे। अलापुर उपकेंद्र की एएनएम मेनिका मिश्रा ने सहयोगी वार्ड आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सुनील कुमार डब्लूएचओ के सहयोग से कक्षा 5 में अध्ययनरत 10 से 16 वर्ष की आयु के तक के 29 बच्चों के टीकाकरण किया।
टीकाकरण के बाद डॉक्टरों ने बच्चों को सावधानियां भी बताई गई। उन्होने कहा कि बाद में बुखार आने पर पेरासिटामोल की गोली ली जा सकती है। साथ ही टीका लगने पर बर्फ की सिकाई करने की सलाह दी। मदरसा पैराडाइज अलापुर के प्रधानाचार्य ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान को सराहा और कहा कि भविष्य में सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान को मदरसा पैराडाइज अलापुर हमेशा अपनी हिस्सेदारी रखेगा।         

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *