बदायूँ जनमत। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के ग्राम ओरछी के मुख्य मार्केट में एसडीएम की ताबड़तोड़ छापेमारी से हड़कंप मच गया। अनाधिकृत रूप से चल रहा एक अस्पताल तथा दो गोदाम जिसमें एक्सपायरी खाद्य पदार्थ की सप्लाई क्षेत्र में बड़े पैमाने पर की जाती थी, उन्हें सील किया गया।
ओरछी चौराहे के मुख्य मार्केट में कुछ लोगों ने अवैध रूप से धंधा करने का अड्डा बना रखा था। जिसकी शिकायत काफी समय से ज़िले के अधिकारियों से समय समय पर की जाती रही थी। परन्तु आर्थिक समझौते के चलते किसी भी अधिकारी की इन अवैध रूप से चल रहे धंधो को बंद कराने की हिम्मत नहीं हो पा रही थी, जिस कारण अवैध रूप से चल रहे धंधे खूब फल फूल रहे थे।
गुरुवार को चौराहे के मुख्य मार्केट में फल फूल रहे अवैध धंधों की जानकारी मिलने पर एसडीएम ज्योति शर्मा ने अपने स्टाफ के साथ छापेमारी कर तहलका मचा दिया। उन्होंने अनाधिकृत रूप से चल रहा एक अस्पताल गौतम आयुष जिसमें एक लैव व एक मेडिकल सील कर दिया। उसके उपरांत आरिफ अली व शराफ़त अली के किराए पर लिए गए गोदामों को सील किया। बताया जाता है कि इन गोदामों में बड़े पैमाने पर बड़ी बड़ी कम्पनियों द्वारा एक्सपायरी खाद्य पदार्थ को ये लोग खरीद लाते थे तथा यहां के तथा दूर दराज के मार्केट में बेच कर जन जीवन से खिलवाड़ कर अच्छा मुनाफा कमा रहे थे। एसडीएम ज्योति शर्मा की इस कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अन्य अवैध रूप से धंधा करने वाले अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर भाग गए। स्वास्थ्य विभाग की मिली भगत के कारण झोलाछाप डॉक्टरों में भी मस्ती छाई हुई है।