जनता रामलीला के वार्षिकोत्सव का कोतवाल ने फीता काटकर किया शुभारंभ 

धार्मिक

बदायूँ जनमत। बिसौली में 69वें जनता रामलीला का वार्षिकोत्सव का शुभारंभ कोतवाल विजेंद्र सिंह ने फीता काटकर किया। प्रथम दिन स्थानीय कलाकारों ने श्रवण कुमार नाटक का मंचन किया।
बुधवार की रात जनता रामलीला का कोतवाल विजेन्द्र सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि दुर्गेश वार्ष्णेय, रामवीर सिंह, पंकज सिंह चौहान समेत कमेटी के समस्त पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिकों ने भगवान श्री गणेश का पूजन कर आरती की। कमेटी द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। निर्देशक रामप्रकाश गुप्ता (राम), सह निर्देशक अनुज कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन में जनता रामलीला नाट्य परिषद के कलाकारों ने श्रवण कुमार नाटक का सुन्दर मंचन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष अनिल कुमार रस्तोगी, मंत्री श्रीकृष्ण गुप्ता कन्हैया, अमरदीप गर्ग, पुष्पेंद्र नाथ गर्ग, आनन्द कुमार दुबे, तेजपाल गुप्ता, विनीत वार्ष्णेय सभासद, सचिन जौहरी, अनुपम गुप्ता, गौरी शंकर कथूरिया, प्रदीप कुमार गुप्ता, अखिलेश शर्मा, शिवकुमार, विनायक वार्ष्णेय, मनोज टाटा, रोहित महाजन, शिव शंकर रस्तोगी सभासद, अभय वर्मा, अरुण कुमार गुप्ता, प्रहलाद गुप्ता, योगेन्द्र वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।

फीता काटकर रामलीला का शुभारंभ करते हुए कोतवाल व अन्य : जनमत एक्सप्रेस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *